ममता बनर्जी का बड़ा बयान, कहा : हमारे दरवाजे पर आयेंगे, तो उन्हें देंगे शरण

citysamachar

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  ने कहा, “कई लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ना है. जब तक जिंदा हूं तब तक लडूंगी.जिन सीटों पर हम जीते हैं वहां जाकर आप लोगों का धन्यवाद करें और जहां भी हम नहीं जीते हैं वहां पर लोगों के घर जाकर उनसे माफी मांगे और हमसे क्या गलती हुई यह पूछे और उस गलती को सुधारें. लेकिन मैं जानती हूं कि जनता जल्द ही केंद्र सरकार को कह देगी टाटा- बाय. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा अगर बांग्लादेशी हमारे दरवाजे पर आएंगे तो हम उन्हें शरण देंगे .

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लोकसभा में 38 प्रतिशत निर्वाचित प्रतिनिधि भेजे : ममता बनर्जी

TMC की शहीद दिवस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “तृणमूल कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके 38% निर्वाचित सांसद महिलाएं हैं. चुनावों से पहले, कई लोग राजनीति में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण देने का दावा करते थे, लेकिन ऐसा नहीं कर पाए। हम एकमात्र ऐसी पार्टी हैं जिसने 38% महिला प्रतिनिधियों को सुनिश्चित किया.

तृणमूल की शहीद दिवस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “मैं चाहती हूं कि बंगाल के साथ हिंदुस्तान के संबंध अच्छे हों. आप(अखिलेश यादव) यहां आए, मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूं. मैं समाजवादी पार्टी का अभिनंदन करना चाहूंगी क्योंकि उत्तर प्रदेश में आपने जो खेल दिखाया है. मैं आपके साथ सहमत हूं कि दिल्ली में सरकार ने एजेंसी लगाकर, चुनाव आयोग को लगाकर जो सरकार लाई गई है, वह सरकार स्थिर नहीं है, वह सरकार कभी भी जा सकती है.

- Advertisement -
Ad image

बांग्लादेश में हिंसा पर मुख्यमंत्री बनर्जी ने चिंता भी व्यक्त की है. साथ ही असम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ”उदाहरण के तौर पर असम में गड़बड़ी हुई. वे काफी समय तक अलीपुरदुआर में रहे. मैं भी उनसे मिलने गयी. लेकिन मेरी आपसे अपील है कि बांग्लादेश को लेकर हमें किसी उकसावे में नहीं आना है, किसी तनाव में नहीं आना है. जिन लोगों का खून बहाया गया, उनके लिए हमारे मन में दुख और करुणा है. हम भी निगरानी रख रहे हैं.

Share This Article