Police Band MP : भगवान महाकालेश्वर की दूसरी सवारी में इस बार होगा पुलिस बैंड आकर्षण का केंद्र

सावन माह में निकलने वाली भगवान महाकालेश्वर की सवारी को Police Band MP आकर्षण

citysamachar

उज्जैन । सावन माह में निकलने वाली भगवान महाकालेश्वर की सवारी को Police Band MP आकर्षण बढ़ाने के लिये प्रदेश स्तरीय लोककला और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को जोड़ा जा रहा है। सावन की पहली सवारी में जहां आदिवासी ग्रुप द्वारा प्रस्तुति दी गई थी तो दूसरी सवारी में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा कहा गया  कि बाबा महाकाल सावन के दूसरे सोमवार पर सवारी में पुलिस बैंड इस बार प्रस्तुति देगा भोपाल से आया 350 पुलिसकर्मियों का बैंड अपनी प्रस्तुति कल शाम 4:00 सवारी के दौरान देगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सुबह से हो रही बारिश के बीच पुलिस लाइन में Police Band MP फूल ड्रेसअप में सजे धजे पुलिस जवान परेड करते हुए देश भक्ति गीत व धार्मिक भजनों की प्रेक्टिस कर ते हुए दिखाई दिए । पुलिस बैंड में शामिल कलाकार सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा, ओम नम: शिवाय जैसे सुमधुर ध्वनियां बजा रहा था। उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि भोपाल से आया यह पुलिस बैंक भगवान महाकालेश्वर की सोमवार को निकलने वाली दूसरी सवारी में अपनी प्रस्तुति देगा।

6 माह के प्रशिक्षण में तैयार हुए जवान, Police Band MP प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार पुलिस बैंड को भगवान महाकालेश्वर की सवारी में प्रस्तुति के लिये भेजा गया है। उक्त बैंड में प्रदेश की सभी पुलिस लइाकयों में से जवानों को शामिल किया गया है। पुलिस बैंड द्वारा दत्त अखाड़ा घाट पर शिप्रा पूजन के समय भी विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।

पुलिस बैंड का इतिहास प्रदेश पुलिस के इतिहास में पुलिस बैंड वर्ष 1988 में हुई थी। Police Band MP इसके बाद प्रथम वाहिनी इंदौर, दूसरी वाहिनी विशेष सशस्त्र बल ग्वालियर, 6 वीं वाहिनी विसबल जबलपुर, जेएनपीए सागर में पुलिस बैंड की शाखाओं को खोला गया था। वर्तमान में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर एवं उज्जैन की विसबल इकायों में ब्रास बैंड तथा रीवा इकाई में पाइप बैंड स्थापित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर 6 माह के प्रशिक्षण के बाद अब प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस बैंड की स्थापना की गई है|

- Advertisement -
Ad image
Share This Article