Ujjain : तेज आवाज व पटाखे की आवाज वाले करीब 15 लाख रुपए के 100 साइलेंसर पर चला रोड रोलर,

citysamachar

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उज्जैन पुलिस की टॉवर चौक पर बड़ी कार्यवाही,

तेज आवाज व पटाखे की आवाज वाले करीब 15 लाख रुपए के 100 साइलेंसर पर चला रोड रोलर,

एसपी, एडिशनल एसपी व यातायात पुलिस की मौजूदगी में हुई कार्यवाही,

- Advertisement -
Ad image

त्योहारों को देखते हुए उज्जैन पुलिस की सक्रियता साफ देखी जा सकती है । यहां यातायात पुलिस द्वारा जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है। ऐसे में पुलिस ने करीब 100 बुलेट और स्पोर्ट्स बाइक पकड़ी और ढाई से तीन लाख रुपए की चलानी कार्यवाही की है। ये वे वाहन है जिसमें तेज आवाज, ज्यादा आवाज और पटाखे की आवाज वाले साइलेंसर लगे हुए हैं। यहां वाहनों से ऐसे साइलेंसर निकाल लिए गए। रविवार को पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, एडिशनल एसपी नितेश भार्गव, यातायात डीएसपी विक्रम सिंह और दिलीप सिंह परिहार की मौजूदगी में शहर के मध्य स्थित टॉवर चोक पर सायलेंसर रख दिए गए। इन साइलेंसर पर रोड रोलर चलाया गया। करीब 15 मिनट की इस कार्रवाई में सभी साइलेंसर पापड़ बन गए। इस कार्रवाई को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।

एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि शहर में माता बहने व वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ईस प्रकार की कार्रवाई की गई है । लोगों से अपील है कि वह अपने वाहनों में तेज आवाज के साइलेंसर ना लगाए। वाहनों को मूल रूप में ही रहने दे । बॉडी को मोडीफाई न करें। आगामी समय में भी इस प्रकार के साइलेंसर लगाने वाले और लगवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Share This Article