Ujjain Big News : अमेरिका के नाम दर्ज 488 डमरू बजाने का रिकार्ड महाकाल की नगरी उज्जैन ने तोड़ा

citysamachar
  • महाकाल मंदिर परिसर में डमरू बजाने का बना वर्ल्ड रिकार्ड,
  • उज्जैन भोपाल सहित अन्य शहरों के 1500 वादकों ने महाकाल लोक के शक्ति पथ पर 10 मिनट तक बजाया डमरू,
  • अमेरिका के नाम दर्ज 488 डमरू बजाने का रिकार्ड महाकाल की नगरी उज्जैन ने तोड़ा,

उज्जैन| प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुसार धर्म नगरी Ujjain Big News  उज्जैन ने आज एक विश्व कीर्तिमान रच दिया। दरअसल महाकाल मंदिर परिसर स्थित महाकाल लोक के शक्ति पथ पर एक साथ 1500 वादकों द्वारा डमरू बजाकर विश्व रिकार्ड बनाया गया। खास बात तो यह रही की यहां बजाए गए डमरू की धुन बाबा महाकाल की भस्मारती में बजने वाली ही धुन थी। Ujjain World Records इस दौरान 20 ढोल 40 झांज और पांच शंख भी बजाए गए। इसके पहले सबसे अधिक डमरू बजाने का विश्व रिकॉर्ड अमेरिका के नाम दर्ज था । जहाँ 488 डमरू बजाए गए थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

https://citysamachar24.com/wp-content/uploads/city-samachar-logo-copy.png

आज उज्जैन में बनाए गए कीर्तिमान के लिए पिछले चार दिनों से लगातार प्रैक्टिस चल रही थी। यहां डमरू बजाने वालो में उज्जैन भोपाल सहित अन्य शहरों के वादक शामिल थे। काउंटिंग के लिए सभी वादकों की ड्रेस पर नंबर लिखे गए थे इसके साथ ही बारकोड भी लगाए गए थे। वहीं दूसरी ओर (Guinness World Records ) गिनीज बुक का वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने वीडियो कैमरे और ड्रोन कैमरे के माध्यम से पूरे आयोजन की रिकॉर्डिंग की। लगातार 10 मिनट तक बजे डमरु ने विश्व कीर्तिमान बनाया।

https://citysamachar24.com/wp-content/uploads/city-samachar-logo-copy.png

- Advertisement -
Ad image

https://citysamachar24.com/wp-content/uploads/city-samachar-logo-copy.png

जब यह कीर्तिमान रचा जा रहा था इस दौरान सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सदस्य संत उमेश नाथ महाराज, संभाग आयुक्त संजय गोयल, आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह व महाकाल मंदिर के पंडे पुजारी मौजूद रहे।

https://citysamachar24.com/wp-content/uploads/city-samachar-logo-copy.pnghttps://citysamachar24.com/wp-content/uploads/city-samachar-logo-copy.pngvideo

Share This Article