Ujjain Crime News : पति द्वारा पत्नी की हत्या चरित्र सन्देह में हुई हत्या  पति ने सरेंडर किया 

citysamachar

पति द्वारा पत्नी की हत्या
चरित्र सन्देह में हुई हत्या
पति ने सरेंडर किया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Ujjain |  एक युवक ने चरित्र सन्देह के चलते अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी। Ujjain Crime News घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।

दिल दहला देने वाली यह घटना तहसील घटिया थाना क्षेत्र में तुलाहेडा रोड पर हुई। जहां एक युवक ने बीती रात घर में अपनी पत्नी की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। जो उसकी दूसरी पत्नी है।युवक ने एक साल पहले ही इस महिला से कोर्ट मैरिज की की थी। बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद युवक ने पुलिस थाने जाकर सरेंडर कर दिया।

Share This Article