- आश्रम में हुई चोरी का खुलासा
- महिला सहित तीन गिरफतार
- लाखों रुपए के जेवरात जब्त
Ujjain News : पुलिस ने आश्रम में हुई सनसनी के चोरी का खुलासा करते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लाखों रुपए के जेवरात जप्त किए गए हैं। वारदात की मास्टरमाइंड महिला निकली जिसने रैकी कर वारदात को अंजाम दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!शनिवार रात को बड़नगर रोड पर उजड़ खेड़ा मंदिर के समीप स्थित योग माया आश्रम में सनसनीखेज चोरी की वारदात हो गई थी। Ujjain Crime News बदमाश आश्रम में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर कीमती आभूषण और सामान चुरा ले गए थे। पुलिस में सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी के आधार पर इंदौर के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आज दोपहर को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी प्रदीप शर्मा ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि आश्रम में आने जाने वाली एक महिला ने रेकी कर अपने साथियों की मदद से वारदात को अंजाम दिया था। Ujjain Crime News पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस ने इनके के पास से 22 लाख रुपए के जेवरात और अन्य कीमती सामान बरामद किया है। एसपी के मुताबिक पकड़े गए बदमाशो के पुराने अपराधिक रिकॉर्ड मिले है । इनसे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।