Ujjain Cricket stars : क्रिकेटर अक्षय पटेल, रवि विश्नोई और अभिषेक देसाई पहुंचे महाकाल मंदिर

citysamachar
  • क्रिकेटर अक्षय पटेल, रवि विश्नोई और अभिषेक देसाई पहुंचे महाकाल मंदिर,
  • बाबा महाकाल की भस्म आरती में हुए शामिल,
  • नंदी हाल में बैठकर भस्म आरती देखी,
  • शिव आराधना में लिन दिखाई दिए,

उज्जैन | Cricketers Akshay Patel & Ravi Bishnoi   विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में वीआइपियों का आना लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार सुबह भस्म आरती में भारतीय क्रिकेटर पहुंचे। यहां क्रिकेटर अक्षय पटेल, रवि विश्नोई और अभिषेक देसाई मुख्य तौर पर दिखाई । क्रिकेटरों ने नन्दी हाल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी।  यहां करीब में 2 घंटे तक शिव आराधना में लीन दिखाई दिए। इसके बाद गर्भगृह की चौखट पर पहुंचकर मत्था टेका। इस दौरन पुजारी ने बाबा महाकाल का दुपट्टा क्रिकेटरों को प्रसाद स्वरूप भेंट किया। यहां अक्षर पटेल और रवि विश्नोई ने कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन कर बहुत अच्छा लगा। बाबा महाकाल की कृपा सब पर बनी रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

https://citysamachar24.com/wp-content/uploads/city-samachar-logo-copy.png

महाकालेश्वर मंदिर के पुरोहित विपुल चतुर्वेदी में जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के Cricket stars Akshay Patel अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, अभिषेक देसाई, ऋषभ चौहान, चिंतन गाजा, उमंग टांडेल, विशाल जायसवाल, भानु पनिया बाबा महाकाल के दर्शन करने मंदिर पहुंचे थे। जहां उन्होंने लगभग 2 घंटे तक बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए और बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप को निहारते नजर आए। Mahakal Mandir for the Bhasma Aarti. बाबा महाकाल की जय जयकार करने के साथ ही आपने भगवान का पूजन अर्चन और जलाभिषेक किया इसके बाद आप नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना कहते हुए नजर आए। मीडिया से बात करते हुए अक्षर पटेल ने कहा कि बाबा महाकाल हमें हर साल बुलाते रहते हैं इसीलिए हम यहां पर आते हैं आपने बताया कि बाबा महाकाल जानते हैं कि हमें क्या देना है और क्या नहीं जबकि रवि बिश्नोई ने बताया कि आज बाबा महाकाल की भस्म आरती देखने के लिए दूसरी बार यहां आया हूं बाबा महाकाल की कृपा आप पर और हम पर बनी रहे बस यही कामना है।

 

- Advertisement -
Ad image
Share This Article