अभिनेता सोनू सूद उज्जैन आये
बाबा महाकाल के दर्शन किये
मन्दिर समिति ने किया सम्मान
Ujjain | फिल्म अभिनेता सोनू सूद आज उज्जैन आये और महाकाल मंदिर पहुंच कर बाबा महाकाल के दर्शन एवं पूजा अर्चना कर अपनी फिल्म की सफलता का आशीर्वाद लिया ।
हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध कलाकार सोनू सूद आज कुछ समय के लिए उज्जैन आए और सीधे महाकाल मंदिर पहुंच कर बाबा महाकाल के दर्शन किये। इस दौरान उन्होंने गर्भ ग्रह के बाहर से पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और उन्होंने नंदी के कान में अपनी मनोकामना कहीं। इस दौरान मन्दिर समिति द्वारा सोनू सूद का महाकाल की तस्वीर और प्रसाद भेंट कर सम्मान किया गया। वहीं मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि मेने मेरी फिल्म फतेह की शूटिंग बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद की थी। फिल्म पूरी बन चुकी है जो 10 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म की सफलता के लिए बाबा महाकाल से कामना की है।सोनू सूद ने कहा कि हमारे देश में सब लोगों के लिए जगह है।