- एटीएम से लाखों रुपए उड़ाये
- सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद
- दो आरोपी हुए गिरफ्तार
- 23 लाख रुपए जब्त
MP Ujjain Police | बैंक एटीएम से लाखों रुपए उड़ानें वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना का मास्टर माइंड एटीएम सुधारने वाली कम्पनी का कर्मचारी निकला । Ujjain Police जिसने सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर वारदात को अंजाम दिया। Ujjain Police पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपए नागद जप्त किये है ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आज दोपहर को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी प्रदीप शर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि Ujjain Police खाचरौद में बैंक के एटीएम से अज्ञात बदमाश करीब 23 लाख रुपए नकद चुरा ले गए थे। पुलिस ने इस मामले में खाचरौद में रहने वाले रितुराज पंवार और शुभम जोशी नामक युवकों को गिरफ्तार किया है। Ujjain Police इनमें से रितुराज बैंक के एटीएम मशीन सुधारने वाली कम्पनी का कर्मचारी है। जो दो दिन पहले बैंक कर्मचारियों के साथ उक्त एटीएम सुधारने गया था। इस दौरान उसने सोल्डर सर्फिंग के जरिये एटीएम मशीन का पासवर्ड देख लिया था। इसके बाद उसने बैंक के एटीएम में लगे कमरे पर ब्लैक स्प्रे कर पासवर्ड के माध्यम से एटीएम मशीन खोलकर 23 लाख रुपए निकल लिये और आपस में बांट लिये । Ujjain Police एसपी ने बताया कि रितुराज एम ए सी, में इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी का पास आउट छात्र है। पुलिस आरोपियों तक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहुंची। इनके पास से करीब 23 लाख रुपए नकद जब्त किए गये हैं।